Free cookie consent management tool by TermsFeed Update cookies preferences Lis knowledge Quality : Professional group

Professional group




Blog News(एक बार फिर रामपुर रजा लाइब्रेरी का नाम अंतर्राष्ट्रीय फलक पर छा गया है।)

डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी होगी डिजिटल
नवभारत टाइम्स| Jul 30, 2015, 08.00 AM IST
Share
0
Share
0
एनबीटी न्यूज, नोएडा
राजकीय इंटर कॉलेज में बनी डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी अब डिजिटल होने जा रही है। जल्द ही लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबों की जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर मिल जाया करेगी। इसके लिए लखनऊ से लाइब्रेरी में कंप्यूटर भेजे गए हैं, ताकि डिजिटल किए जाने का काम शुरू किया जा सके।
जिले में यह डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी अप्रैल 2011 में शुरू की गई थी। पहले इस लाइब्रेरी में 500 रुपये में मेंबरशिप कार्ड मिलता था। उस समय लाइब्रेरी को रिस्पॉन्स भी अच्छा मिला था, लेकिन किताबों की संख्या न बढ़ने से लोगों की इसमें रूचि खत्म होने लगी। इसलिए मेंबरशिप कार्ड का सिस्टम भी बंद हो गया, लेकिन अब फिर से लोगों को लाइब्रेरी से जोड़ने के लिए इसे डिजिटल किया जा रहा है।
लाइब्रेरी के इंचार्ज रघुराज सिंह भाटी ने बताया कि यहां उपलब्ध किताबों की डिटले कंप्यूटर में फीड की जा रही है। इसके बाद यहां उपलब्ध किताबों की डिटेल लाइब्रेरी की वेबसाइट पर जाकर मिल जाया करेगी। डिजिटलाइजेशन का काम पूरा होते ही वेबसाइट जारी की जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *